शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा धारमंडल टिहरी गढ़वाल में कल दिनांक 21-08-2025 को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉ० के० एस० जौहरी जी के मार्गदर्शन में किया गया। और कहा जिस देश के मतदाता जितने जागरूक होंगे वहां लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा।

चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान पर अनीशा रावत एवं पायल नेगी पंचम सेमेस्टर रहे, द्वितीय स्थान अनीशा कुंडियाल, आंचल चमोली,पंचम सेमेस्टर एवं सौमिया, सिया बी0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर रहे, तृतीय स्थान पर देवयानी बी0एस0सी0तृतीय सेमेस्टर,अक्षय लाल,बी0 एस0 सी0 पंचम सेमेस्टर, अल्का, हिमांशी बी0ए0 पंचम सेमेस्टर, एवं सुशील कुमार बी0ए0 पंचम सेमेस्टर, सुतिका पोखरियाल बी0एस0सी0 पंचम सेमेस्टर रहे।
निर्णायक समिति में श्रीमती सुमन, श्रीमती सीमा, श्री हरिमोहन, श्रीमती रश्मि, डॉ0 मीरा रावत, रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल श्री रमेश चन्द्र, प्राध्यापकों में डॉ0 अजय कुमार सिंह, श्री अमित कुमार, श्री धिरेश विजल्वान, श्री कृष्णपाल सिंह, डॉ0 अंशु टम्टा, डॉ0 योगेंद्र सिंह गुसाईं, डॉ0 प्रमोद सिंह, श्री जोगेंद्र कुमार, डॉ0 श्याम कुमार कर्मचारियों में श्री बलवीर सिंह बिष्ट, कुंदन लाल, श्री अंकित रावत, श्री अजीत सिंह, श्री हरीश मोहन सिंह, श्री रोहित कुमार, श्री मिलन सिंह ,श्री प्रताप सिंह,श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री कान्ति राम,एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: भाजपा पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों का स्वागत
हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने विधायक मदन कौशिक को दिया ज्ञापन
ज्ञान भारतम मिशन,संस्कृति मंत्रालय ने पतंजलि विश्वविद्यालय को क्लस्टर सेंटर के रूप में दी मान्यता