November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में पूज्य महात्मा गांधी जी को दी गई स्वच्छ भारत की स्वच्छांजलि

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में एन0एस0एस0 के तत्वावधान में पूज्य महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती से पूर्व 1 अक्टूबर को महाविद्यालय के प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं एन0एस0एस0 स्वयंसेवियों ने एकजुट होकर एक घंटा श्रमदान कर स्वच्छ भारत की स्वच्छांजलि दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 बृजेश चौहान के संबोधन से हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा का भाव अपना कर हम पूज्य महात्मा गांधी जी को सच्ची स्वच्छांजलि एवं श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

इस अवसर पर एन0एस0एस0 का एकदिवसीय शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर ,नगर पालिका परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया एवं रैली के माध्यम से जनता को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल, श्री स्वर्ण सिंह गुलेरिया एवं श्री अमीर चौहान उपस्थित रहे।

About The Author