Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में छात्रसंघ चुनाव 2025 के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी

चौबट्टाखाल: राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में छात्रसंघ चुनाव 2025 की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी आदि औपचारिकताओं के उपरांत वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई। सूची का प्रकाशन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. मुरलीधर कुशवाहा एवं छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

अध्यक्ष पद के लिए करिश्मा एवं मयंक सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए हिमानी एवं दिया, सहसचिव पद के लिए महक एवं प्रिया, तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए दीप्ति एवं साक्षी के लिए छात्र छात्राएं मतदान करेंगे। वहीं, सचिव पद पर रितिक और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (UR) पद पर टीषा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव 27 सितंबर, शनिवार को कॉलेज परिसर में संपन्न होंगे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. डॉ. मुरलीधर कुशवाहा ने समस्त कॉलेज स्टाफ एवं चुनाव समितियों में कार्यरत अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से आयोजित की जाएगी।

महाविद्यालय परिसर में चुनाव को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है और कॉलेज प्रशासन ने चुनाव के दिन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रों को कराई गई हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस

राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में छात्रसंघ चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत कॉलेज सभागार में छात्रों को हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस कराई गई। इस अभ्यास का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, व्यवस्थित और निष्पक्ष बनाना है।

कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. सुनील कुमार की देखरेख में किया गया। अभ्यास के दौरान छात्रों को मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया जैसे—मतपत्र जारी करना, मतदान करना, बैलेट बॉक्स में पर्ची डालना, गिनती की प्रक्रिया और परिणाम घोषित करना—के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस मौके पर प्राचार्य प्रो. डॉ. मुरलीधर कुशवाहा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि,

“लोकतंत्र की जड़ें तभी मजबूत होती हैं जब चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो। यह अभ्यास छात्रों को भविष्य में सही और जिम्मेदार नेतृत्व की ओर प्रेरित करेगा।”

हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस के दौरान छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और चुनाव प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझा। कॉलेज प्रशासन ने चुनाव के दिन 27 सितंबर, शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा और प्रबंधन की व्यवस्था करने की जानकारी दी।

कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी डॉ श्रवण कुमार, मतदान अधिकारी, डॉ भरतपाल सिंह के साथ साथ कॉलेज स्टाफ, चुनाव समितियों के सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author