राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों की अनुक्रम में लिंगदोह समिति के नियमों के अनुसार प्राचार्य डॉक्टर सुभाष वर्मा के दिशा निर्देशन में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है।
अधिसूचना के पूर्व छात्र-छात्राओं एवं पूर्व पदाधिकारी के साथ एक आवश्यक बैठक हुई बैठक छात्रसंघ निर्वाचन समिति प्रभारी डॉ अतुल चंद के संयोजन में हुआ जिसमें निर्वाचन समिति के डॉ राहुल तिवारी डॉ भगवत जोशी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, श्री लोकेश भट्ट, कुमारी अमीषा, कुमारी यशोदा, गौरव, आदि सहित छात्र छात्राएं शामिल हुए।
तदोपरान्त निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर अतुल चंद ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में नामांकन हेतु प्रपत्रों की बिक्री दिनांक 22.9.2025 को पूर्वाहन 11:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक होगी छात्र संघ चुनाव हेतु नामांकन दिनांक 23 सितंबर बुधवार को 11:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक होगी नामांकन प्रपत्र की जांच 24 सितंबर को 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक होगी।
नाम वापसी 24 सितंबर को ही अपराह्न 2:00 से 3:00 तक होगी वेद प्रत्याशियों की घोषणा 24 सितंबर को ही अपराह्न 4:00 बजे के बाद होगी मतदान दिनांक 27 सितंबर को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक होगा।
शपथ ग्रहण शनिवार 27 सितंबर को ही मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना परिणाम के घोषणा के तुरंत उपरांत होगा सभी छात्र छात्राएं अनुशासन और छात्र संघ संविधान की मर्यादा और गरिमा को पालन करते हुए चुनाव में प्रतिभाग करेंगे।