October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय मॉडल महाविद्यालय, मीठीबेरी हरिद्वार में छात्र वृद्धि के लिए हुआ विचार विमर्श

Screenshot 2024 05 27 14 25 12 477 Com.miui.gallery Edit

राजकीय मॉडल महाविद्यालय, मीठीबेरी, हरिद्वार में उत्तराखण्ड शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत समर्थ पोर्टल से बी.ए.प्रथम सेमेस्टर 2024-25 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया गतिमान है।

महाविद्यालय में छात्र संख्या में वृद्धि करने तथा प्रवेश हेतु पंजीकरण अधिक से अधिक संख्या में कराया जा सके इसके लिए आज प्राचार्य प्रो. अर्चना गौतम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन प्राचार्य कक्ष में किया गया।

इस बैठक में महाविद्यालय प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. सुनील कुमार, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार संजय अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अनिल शर्मा, गगन कर्णवाल, यशपाल रावत, संजय नेगी आदि गणमान्य सम्मिलित हुए ।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अर्चना गौतम के द्वारा सभी उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत किया गया, साथ ही महाविद्यालय में अधिक से अधिक छात्र संख्या बढ़ाने हेतु उनका सहयोग प्राप्त करने का अनुरोध किया गया।

इस कार्य हेतु सभी ने अपना सहयोग महाविद्यालय को देने का आश्वासन दिया।

अमर उजाला के वरिष्ट पत्रकार श्री संजय अग्रवाल के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने की बात कही गयी, जिसमें स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों से संपर्क करना, इंटरमीडिएट स्कूलों से संपर्क स्थापित करना प्रमुख है।

साथ ही गांव-गांव जाकर छात्रों को प्रेरित करना, मुख्य मार्गों पर पोस्टर व बैनर लगवाने जैसे तरीके अपनाने हेतु के लिए भी कहा गया । अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अर्चना गौतम के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अर्चना गौतम, डॉ. सुनीता बिष्ट, डॉ. लक्ष्मी मनराल, कुलदीप सिंह व सूरज पुण्डीर के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, साइबर कैफ़े, मेडिकल स्टोर, शिक्षण संस्थाओं आदि स्थानों पर बैनर व पोस्टर लगाये गये।

इस अवसर पर डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. सुनीता बिष्ट, डॉ. सुमन पाण्डेय, डॉ. लक्ष्मी मनराल, शशिधर उनियाल, पूनम सिंह, कुलदीप सिंह व सूरज पुण्डीर का भी विशेष योगदान रहा।

About The Author