वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान के नेतृत्व में 22 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय छोटूवाला, विकासनगर देहरादून में प्रारंभ हुआ।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जसविंदर सिंह बिट्टू, ब्लॉक प्रमुख विकास नगर, देहरादून के कर कमलों द्वारा हुआ।

विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री नरेंद्र सिंह तोमर, ग्राम प्रधान, छोटू वाला विकासनगर व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मोहिनी देवी, प्रधानाचार्य राजकीय माध्यमिक विद्यालय छोटू वाला उपस्थित रहे।

शिविर उद्घाटन समारोह का संचालन राजकुमारी भंडारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विकासनगर द्वारा समस्त स्वयंसेवकों को सरकार द्वारा जारी की जा रही योजनाओं का फायदा उठाने हेतु समझाया,साथ ही शिविर में अनुशासन व समर्पण के साथ बने रहने का प्रेरणात्मक संदेश दिया।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार के द्वारा समस्त शिविरार्थियों को अपने पूर्व के राष्ट्रीय सेवा योजना संबंधी अनुभवों को साझा करते हुए शिविर के महत्व एवं उपयोगिता से अवगत कराया गया। महाविद्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन द्वारा शिविरार्थियों को छोटू वाला ग्राम में भ्रमण कार्य करने हेतु प्रेरित किया

जिसमे घर-घर संपर्क के माध्यम से बालिका शिक्षा, नशा मुक्त गांव, महिला सुरक्षा, रिश्ते बचाओ, एवं स्वच्छता का संदेश देने हेतु प्रेरित किया।

अध्यक्षीय भाषण स्वरूप प्राचार्य द्वारा समस्त स्वयंसेवकों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने एवं एनएसएस का लक्ष्य  मैं नहीं किंतु आप को पूर्ण रूप से समझने के लिए प्रेरित किया गया, जिसमें उन्होंने शिविरार्थियों को 7 दिन पूर्ण रूप से समर्पण के भाव से रहने एवं एक अच्छा नागरिक बनने हेतु आशीर्वचन दिया।

शिविर में छात्रसंघ पदाधिकारी अध्यक्ष लक्ष्मी, सचिव राहुल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तुषार, निशांत, दजवीर, शिवम, मोहित, शाहरुख, आदि एवं स्वयंसेवकों में प्रीति मोहित, सूतेज, भावना, शालिनी, स्वीटी, अक्षय, कृतिक आदि उपस्थित रहे।