Wednesday, October 15, 2025

समाचार

राष्ट्र की एकता व सुरक्षा के लिए हमे हमेशा प्रतिबद्ध रहना चाहिए: डॉ० अजय कुमार

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल मे लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार के दिशा निर्देशन मे मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश की एकता के लिए किए गए सराहनीय योगदान के बारे मे संक्षिप्त रूप से अवगत कराया।

तत्पश्चात कार्यक्रम सह-संयोजक डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता, सुरक्षा व भाईचारा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता एवं इसकी आन्तरिक सुरक्षा की शपथ दिलवाई गयी।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author