डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 8 जनवरी 2022 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के फेज-02 के अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि रुपए दो करोड़ के अंतर्गत महाविद्यालय में संपन्न किए गए कार्य, ओपन जिम पार्क, कबड्डी ग्राउंड, 4 स्मार्ट क्लासरूम, 10 किलोवाट सौर ऊर्जा इनवर्टर आधारित, पुस्तकें व बुक शेल्फ, सम्पूर्ण महाविद्यालय सीसीटीवी सिस्टम युक्त, पुस्तकालय के आधुनिकीकरण हेतु 3 कंप्यूटर, सरवर, बार कोड प्रिंटर, व बार कोड स्कैनर की खरीद आदि कार्यों का लोकार्पण मुख्य अतिथि, डॉ धन सिंह रावत, माननीय कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल, उत्तराखंड सरकार के कर कमलों द्वारा वर्चुअल आधार पर 10:30 बजे प्रातः किया गया।
मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधायक विकास नगर श्री मुन्ना सिंह चौहान द्वारा संपन्न की गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफे. (डॉ) जी आर सेमवाल के संरक्षण में एवं रूसा नोडल अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल के सहयोग से महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम को विधिवत रूप से सम्पन्न करवाया गया।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के विभाग प्रभारी डॉ अरविंद अवस्थी द्वारा संपन्न किया गया। मुख्य अतिथि डॉ धन सिंह रावत द्वारा महाविद्यालय को शुभकामनाएं दीं गई एवं रूसा के अंतर्गत सम्पन्न हुए कार्यों का वर्चुअल आधार पर जायजा भी लिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वरूप माननीय विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान द्वारा समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राओं को संपन्न हुए कार्यों की विशेषताओं के बारे में बताया गया एवं विशेष रूप से स्मार्ट क्लासरूम (आधुनिक कक्षा-कक्ष) के बारे में समझाया कि कैसे यह आधुनिक कक्षा सभी छात्र छात्राओं के लिए आधुनिक समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। स्मार्ट कक्षा में कप्यूटर एवं दृश्य-श्रृव्य आधुनिक उपकरणो से सुसज्जित निर्देश स्टेशन होता है, जिससे विभिन्न मीडिया की मदद से शिक्षण कार्य किया जाता है।
इस पद्धति से छात्र-छात्राओं में आधुनिक शिक्षा प्रणाली से बहुत कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त होता है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक, संस्कृत विभाग के विभाग प्रभारी, प्रोफे (डॉ) राधेश्याम गंगवार द्वारा रचित पुस्तक *वैदिक सूक्ति स्तव:* का विमोचन माननीय विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया।
प्रो गंगवार द्वारा पुस्तक के बारे में बताया गया कि यह वैदिक सूक्तियों के संकलन पर आधरित पुस्तक है, इसके माध्यम से उन्होंने देशवासियों को वेदों के प्रति ज्ञान अर्जित करने एवं अपने सत्य सनातन धर्म के तत्व को समझने व भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन निर्माण करने का सरल व सटीक संदेश इस पुस्तक के माध्यम से पहुंचाया है।
आयोजन में महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन सिंह द्वारा रूसा के अंतर्गत संपन्न हो रहे कार्यों का विवरण माननीय विधायक के सम्मुख प्रस्तुत किया, जिसमें इससे पूर्व संपन्न हुए कार्य बहुउद्देशीय भवन का निर्माण, 3 कक्षा कक्ष, छात्र व छात्राओं हेतु शौचालय व छात्रा कॉमन रूम का लोकार्पण इसी अनुदान के अंतर्गत संपन्न हुआ का विवरण प्रस्तुत किया।
नोडल अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल द्वारा बताया गया कि इन कार्यों के अतिरिक्त भविष्य में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए व शोध की गुणवत्ता में सुधार हेतु एक रिसर्च प्लेजिरिसम सॉफ्टवेयर ऑनलाइन की खरीद भी इसी अनुदान के अंतर्गत संपन्न की गई है। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य के संदेश स्वरूप हुआ, जिसमें उन्होंने माननीय उच्च शिक्षा मंत्री व माननीय विधायक विकासनगर द्वारा महाविद्यालय के चौमुखी विकास हेतु निरंतर मिल रहे सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए कोटिश: धन्यवाद प्रदान किया।
आयोजन में सम्मिलित प्राध्यापक वर्ग में डॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ एम एस पंवार, डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ विनोद रावत, डॉ पूजा राठौर, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ अमित गुप्ता, डॉ रोशन केष्टवाल, डॉ आर पी बडोनी, डॉ माधुरी रावत, डॉ राजकुमारी भंडारी आदि प्राध्यापक, कर्मचारी वर्ग में श्री शूरवीर दास, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती शीतल, श्री बिपिन चंद्र काला, श्री आवेश, श्री जगदंबा, श्री दीपक, छात्र छात्राओं में मुस्कान, लक्ष्मी, आशीष, अमन, विशाल, प्रीति, नरेश आदि व छात्र नेताओं में मनीष चतुर्वेदी, मोहित जैन, अविनिश आदि उपस्थित रहे।