एनटीन्यूज़: राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता मे देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस बडे हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।

प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत महाविद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रगान तथा वीर शहीदो को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात डॉ० आराधना बंधानी द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय से प्रेषित संदेश सुनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि देश की आजादी मे वीर पुरुषो, शहीदो तथा सभी धर्मों व वर्गों के लोगो का योगदान रहा है। उन्होंने सबको अपने कार्य के प्रति समर्पित, उत्तम आचरण, नैतिक मूल्य, स्वच्छ जीवन शैली व आज्ञाकारी होने का भी संदेश दिया।

महाविद्यालय परिसर मे समस्त प्राध्यापको तथा कर्मचारियो द्वारा स्वच्छता अभियान एवं पौध रोपण किया गया। इस उपलक्ष मे प्राध्यापक वर्ग से डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० विजयराज उनियाल, डॉ० आराधना बंधानी, डॉ० अमित कुमार सिंह, डॉ० प्रमोद सिंह रावत, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० बबीता बंटवाया, डॉ० भरत गिरी गोसाई, डॉ० छत्र सिंह कठायत, डॉ० अनुपम रावत एवं कर्मचारी वर्ग से श्री अजीत नेगी, श्री अंकित रावत द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गये।

कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे श्री समर विजय नेगी (वरिष्ठ प्रवक्ता) द्वारा अपने विचार रखे गये। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कार्यक्रम मे अमित, आशीष, सीता, गीता एवं किरन सजवान ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा स्वरचित कविता ‘शहीद’ प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी द्वारा किया गया।

About The Author