जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, 28 अक्टूबर:  राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में रोवर /रेंजर की तत्वाधान में एचआईवी एड्स बचाव के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के तहत रोवर रेंजर छात्र-छात्राओं ने रेंजर प्रभारी डॉ मंजू भंडारी के निर्देशन में रैली का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्लोगन व नारों के माध्यम से चिन्यालीसौड़ मुख्य बाजार और टैक्सी यूनियन में एड्स के विषय में लोगों को जागरूक किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं को एड्स के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।

डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि एचआईवी एक विषाणु है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रहार करता है। और संक्रमणों के प्रति उसकी प्रतिरोध क्षमता को धीरे-धीरे कम करता है । यह लाइलाज बीमारी का मुख्य कारण है ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ0 प्रमोद कुमार ,डॉ0 शैला जोशी ,डॉ0 बृजेश चौहान, डॉ0 रजनी लस्याल डॉ, विनीत कुमार ,डॉ0 खुशपाल सिंह और डॉ0आलोक बिजलवाण आदि उपस्थित थे।