- “स्वच्छता सप्ताह” के अंतिम दिन ग्राम प्रधान मौलनो श्रीमती रामी देवी जी की उपस्थित मे हुआ स्वछता अभियान कार्यक्रम
राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में प्रदेश स्तर पर आयोजित “स्वच्छता सप्ताह” के अंतर्गत महाविद्यालय मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला मे अंतिम दिन आज दिनांक 18 जून 2023 को महाविद्यालय परिसर व खेल के मैदान में स्वछता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गाँव ग्राम मौलनो की वर्तमान ग्राम प्रधान श्रीमती रामी देवी जी तथा आस पास के ग्रामीणों की उपस्थित मे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों व प्राध्यापक गणों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया, तथा एकत्रित कूड़े को सूखे ओर गीले कूड़े के लिए लगाए गये अलग अलग कूड़ेदान मे डाला गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह जी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों व प्राध्यापकों को अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखने को कहा , तथा प्रदेश स्तर पर आयोजित किये जा रहे “स्वच्छता सप्ताह” के अंतर्गत महाविद्यालय मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को संपन्न करवाने हेतु ग्रामीणों, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों व प्राध्यापक गणों धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु सभी को बधाई दी।
कार्यक्रम मे डॉ बी. आर. भद्री जी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि हमें अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने की आवशयकता हैं| डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने कहा की इस स्वच्छता अभियान को मात्र एक सप्ताह नहीं वरन पूरे वर्ष भर चलाये जाने की आवश्यकता हैं।
वही डॉ के. एल. गुप्ता ने स्वच्छता को पर्यावरण से जोड़ते हुए स्वच्छता के महत्व से सबको अवगत करवाया।
कार्यक्रम में ग्राम मौलनो की वर्तमान ग्राम प्रधान श्रीमती रामी देवी, श्री उत्तम रावत, श्री शोभान सिंह रावत, कु. प्रियंका, श्री लक्की, व अन्य ग्रामीणों के अतिरिक्त महाविद्यालय पौखाल के प्राध्यापक डॉ बी आर. भद्री , डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के. एल. गुप्ता, कर्मचारी श्री मनोज राणा, श्री राजेन्द्र सिंह राणा, श्रीमती कुसुम, श्री अनिल, श्री रोशन, श्री राजपाल, श्री गम्भीर, श्री उत्तम एवं अन्य कर्मचारीगणो के साथ कई छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।