संजीव शर्मा,हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर रुड़की में आज राज्य का प्रसिद्ध और प्रकृति को समर्पित पर्व हरेला का आयोजन वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वारा शुरुआत करके किया गया

हरेला पर्व को सार्थक बनाते हुए महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ शेफाली शुक्ला ने प्रकृति को समृद्ध एवं संपन्न बनाने में योगदान देते हुए सभी शिक्षक साथियों एवं कर्मचारियों को इस अवसर पर एक एक पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया

वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में अपना योगदान देते हुए डॉ मंजू अग्रवाल ने वृक्ष लगाकर प्रकृति को समृद्ध बनाने संबंधित विचारों को साझा किया

डॉ गिरिराज सिंह ने वृक्षारोपण करते हुए बताया कि वृक्ष मानव जीवन के लिए कितने उपयोगी हैं

इसी क्रम में महाविद्यालय के नामित नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने भी वृक्षों का मानव जीवन में महत्व बताया

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान महाविद्यालय के कर्मचारी श्री अब्दुल रहमान का रहा जिन्होंने सभी प्राध्यापकों को एक एक पेड़ उपलब्ध कराकर इस कार्यक्रम को संपन्न बनाने में विशेष भूमिका अदा की

वहीं डॉ शेफाली शुक्ला ने बताया कि महाविद्यालय तथा इस परिवार का प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी , छात्र छात्राएं को स्वच्छ एवं शांत वातावरण ,संस्कार मूलक एवं रोजगारपरक शिक्षा के साथ ही ज्ञान एवं भविष्य में सफलता प्राप्त करने योग्य बनाने हेतु प्रयासरत तथा दृढ़ संकल्पित है
अंत में डॉक्टर शुक्ला ने सभी शिक्षक एवं साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में शासन द्वारा आयोजित इस प्रकार के सभी कार्यक्रमों को माध्यमिक स्तर पर आयोजित कर सफल बनाने एवं बढ़ावा देते रहने का संकल्प लिया