आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजरी रावत ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है |
उन्होंने महाविद्यालयों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं को नये मतदाता पहचान पत्र बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी तथा बताया कि 1 जनवरी 2023 तथा 1 अप्रैल 2023 और 1 जुलाई 2023 तथा 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र- छात्रा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नए मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन हेतु फार्म 6 नाम हटाने के लिए फार्म 7 आधार से लिंक कराने हेतु फार्म 6 बी तथा मतदाता सूची में संशोधन हेतु फार्म 8 भर सकते हैं , उन्होंने यह भी बताया कि 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली जनसामान्य के अवलोकनार्थ आलेख प्रकाशन किया गया है |
इस अवसर पर जानकारी देते हुए महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के संयोजक डॉ विजेंद्र लिंगवाल ने बताया कि अब तक करीब 150 नये मतदाताओं के आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं तथा उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है कि किस प्रकार वह अपने आसपास के जगहों पर जिनके मतदाता पहचान पत्र अभी तक नहीं बने हैं उन्हें बनवाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं |
इस अवसर पर डॉ दयाधर दीक्षित ने बताया कि अपने मताधिकार का प्रयोग करना प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है तथा इसके लिए एक युवा को समय पर अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने तथा अपने आसपास के लोगों को इस संदर्भ में जागरुक करने का कार्य स्वयं करना चाहिए |
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में समय-समय पर छात्र छात्राओं को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी तथा दायित्वों के निर्वहन के संदर्भ में जानकारी प्रदान की जाती है | उन्होंने बताया कि ज्यादातर छात्र छात्रा नया मतदाता पहचान पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं तथा जिन बच्चों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके आवेदन पत्र प्राप्त किए जा चुके हैं
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में कार्य करने का संदेश दिया तथा कार्यक्रम में उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजेश्वरी रावत को विशेष धन्यवाद दिया|
इस अवसर पर बाल जी के विकास परियोजना के सुपरवाइजर श्रीमती सविता काला, बीना रतूड़ी, शांति नौटियाल, प्रियंका भट्ट, तथा पुष्पा सिंह सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती सुमित्रा राणा, कस्तूरी सकलानी, सरोज रमोला, उर्मिला, सरस्वती तथा लक्ष्मी भट्ट एवं प्रोफ़ेसर एस सी नौटियाल, डॉ सरिता तिवारी, डॉ अनीता चौहान, डॉ कविता काला, शशि बाला उनियाल डॉ महेंद्र सिंह पंवार डॉ सुरेश कुमार डॉ पूजा कुकरेती, डॉ यतीश वशिष्ठ डॉ शैलेंद्र कुमार डॉ अविनाश भट्ट , श्रुति चौकियाल डॉ रानी, डॉ सुमन सिंह गुसाई सहित 300 से अधिक छात्र –छात्रा उपस्थित थे|