राजकीय माॅडल महाविद्यालय मीठीबेरी, हरिद्वार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम ने किया। आज के कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ कुलदीप चौधरी ने मतदाता जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना आवश्यक है, इस कार्य हेतु सभी छात्र छात्राओं को अपने मतदान पहचान पत्र को बनवाना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को नए मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र प्रारूप 6 के बारे में जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया ने कहा कि यदि लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो सभी को मतदान करना आवश्यक है।
इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ सुनीता बिष्ट,डॉ लक्ष्मी मनराल तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शशिधर उनियाल एवं कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे तथा स्वयंसेवियों में प्रतिभाग करने वालों में गुलफाम, गगन, रजनी, मनीषा, सागर, ईशा, आंचल, सोनिया, पूजा, सपना,काजल, आदि ने प्रतिभाग किया।


More Stories
अंकिता हत्याकांड को लेकर वायरल हो रही ऑडियो और वीडियो की हो फोरेंसिक जांच: सुरेश राठौर
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अमानवीय हिंसा, पूरी मानव सभ्यता को चुनौती – अरविन्द सिसोदिया
समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्या, महाविद्यालय मालदेवता के छात्र-छात्राओं की बढ़ीं समस्या