January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

वायरल वीडियो: जब सांप चप्पल को मुंह में दबाकर भाग निकाला, देखें वीडियो

सांप को देखते ही लोगों को सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी!

दरअसल, एक सांप को अपनी तरफ आता देख महिला ने उसे चप्पल फेंककर मारी, जिसके बाद सांप ने चप्पल को मुंह में दबाया और भाग निकाला।

भागने के दौरान उसका फन हवा में था और चप्पल मुंह में। यह नजारा देखकर तमाम यूजर हक्के-बक्के रह गए।

वैसे मां की चप्पल अच्छे-अच्छों को दुरुस्त कर देती है। पर भैया… यह सांप तो स्मार्ट निकाला, तभी तो चप्पल लेकर ही गोल हो गया।

बता दें, यह पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है। जब हमें यह वायरल वीडियो प्राप्त हुई तो हमने सोचा कि अपने पाठकों तक यह भी पहुंचाया जाए, आप भी देखिए स्मार्ट सांप का स्मार्ट कारनामा ।

About The Author