डॉ संदीप भारद्वाज, एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डाकपत्थर में आज प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर जी आर सेमवाल ने सत्र 2021-22 के लिए भूतपूर्व छात्र परिषद समिति का गठन किया।

इसमें डॉक्टर नीलम ध्यानी हिंदी विभाग, संयोजक, डॉ माधुरी रावत, अंग्रेजी विभाग सदस्य एवं डॉ अमित गुप्ता, राजनीति विज्ञान विभाग को सदस्य के रूप में रखा गया है।

आज सत्र की भूतपूर्व छात्र परिषद की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें प्राचार्य जी के निर्देशन में समिति ने समय समय पर बैठक करने, जिससे छात्रों के विचार जाना जा सके, भूतपूर्व छात्रों का सम्मेलन करवाना, छात्रों का विवरण महाविद्यालय की वेबसाइट में प्रेषित करना, देश या विदेश में स्थापित छात्रों से संपर्क करके ऑनलाइन या ऑफ़लाइन रूप में संपर्क स्थापित करना, आदि बिंदुओं पर विचार किया गया।

मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी,

About The Author