नवल टाइम्स न्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 25 मार्च 2022 को प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नवाचार योजना की संयोजक डॉ राखी डिमरी के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी डॉ विजय सिंह नेगी एवं सदस्य डॉक्टर पूजा राठौर व डॉक्टर आर पी बडोनी के सहयोग से एंटरप्रेन्योरशिप ग्रुप के अंतर्गत कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें लगभग 100 छात्र छात्राओं ने चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष पद पर अरुण, उपाध्यक्ष पद पर आकिब, सचिव पद पर सोनिया, सह सचिव पद पर आकांक्षा व मनोनीत सदस्यों में वैशाली राणा अभिषेक साहू, साक्षी, शैलजा व राहुल चुने गए।
प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री नवाचार योजना का महत्व व उपयोग समझाते हुए बताया गया कि नवाचार के अंतर्गत छात्र-छात्राएं विभिन्न संकाय में सम्मिलित होकर अनेक प्रतियोगी कार्यक्रमों में सामूहिक रूप से प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करते हैं। अंतर संकाय में प्रतिभाग करने से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है।
डॉ राखी डिमरी द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि ऐसा व्यक्ति जो किसी नए विचार को लेकर व्यापार शुरू करता है वह एन्ट्रप्रेनर कहलाता है। ऐसे ही नए विचार का स्वागत नवाचार के अंतर्गत किया जाता है साथ ही उन्होंने आगामी होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के प्रति संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर आर एस गंगवार, डॉ आसाराम बिजलवान, डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ विनोद रावत व मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी उपस्थित रहे।