34 वाँ नैनबाग शरदोत्सव (5 नवम्बर 2022 से 8 नवम्बर 2022) :  आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के छात्र-छात्राओं की ओर से कबड्डी, बैडमिंटन,कैरम,सामान्य ज्ञान एवं नृत्य प्रतियोगताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया जिसमें कबड्डी बालिका वर्ग में महाविद्यालय की छात्राएं सेमीफाइनल तक पहुंची ।

नृत्य प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं संध्या रावत,निकिता,तनु रावत, मोनिका,खुशी चौहान,अंजलि चौहान,अंजलि सजवान, आशिका,शिवानी,अंजलि विश्वकर्मा,अंबिका एवं रिंकी रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही आज दिनांक 9 नवंबर 2022 को 22 वें राज्य स्थापना दिवस पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नशा मुक्ति पर विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति सेल के नोडल अधिकारी डॉ मधु बाला जुवांठा ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनीत कुमार रोहिल्ला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग ने अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि जो भी लोग नशे में लिप्त होते हैं वह खुद और समाज दोनों के लिए खतरा बनते हैं।

कार्यक्रम का संचालन श्री परमानंद चौहान ने किया, उन्होने महाविद्यालय एवं स्थानीय स्तर पर नशे के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

कार्यक्रम में डॉ बृश कुमार डॉक्टर दिनेश चंद्र डॉ संदीप कुमार द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमित श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य ने छात्रों को नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा उन्हें स्वयं नशा मुक्त रहने की अपील की।

परमानंद चौहान ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया, जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में देवांशी कवि को प्रथम संध्या रावत को द्वितीय एवं अंकुश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन श्री संदीप कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, द्वारा किया गया ।

निबंध प्रतियोगिता में अंकुश प्रथम स्थान संध्या रावत द्वितीय स्थान तथा अंजलि चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के के श्री चेतन सिंह श्री विनोद चौहान श्री दिनेश पवार श्री रोशन सिंह श्री अनिल सिंह एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।