संजीव शर्मा,हरिद्वार: आज दिनांक 7 मई 2024 को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता,महामंत्री विक्की तनेजा कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने मुख्य अभियंता उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड हरिद्वार के कार्यालय में बिजली से संबंधित अनेक समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता श्री जोशी, अधीक्षण अभियंता श्री प्रदीप चौधरी एवम अधिशासी अभियंता श्री तिवारी जी के साथ बैठक की एवम बैठक के उपरांत उनको ज्ञापन दिया ।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि राजलोक कॉलोनी ज्वालापुर सराय रोड स्थित हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से अप्रूव्ड आवासीय कॉलोनी है, जिसमें लगभग 750 प्लॉट एवम मकान हैं । इस क्षेत्र के विद्युत सप्लाई प्रारंभ से ही ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी हुई है।
क्योंकि पहले मकान कम थे तो काम चलाने में असुविधा नहीं हो रही थी, परंतु अब कॉलोनी में लगभग 500 परिवार निवास कर रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण बिजली कटौती निरंतर रहने से क्षेत्र में वहां के निवासियों को बहुत असुविधा हो रही है, जिसके कारण अनेक बार क्षेत्र में चोरियां भी हो चुकी है ।
इसके अतिरिक्त सप्लाई ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण इस क्षेत्र में जो लोग अपने व्यवसाय चला रहे है, अघोषित बिजली कटौती से उनके व्यवसाय प्रभावित हो रहे है ।
इस पर मुख्य अभियंता महोदय ने कहा कि आपके पत्र में दिए गए सभी विषय तर्कसंगत है, जिनपर विभाग द्वारा पूर्ण विचार किया जाएगा एवम जन प्रतिनिधि को बिजली कटौती की सूचना वाट्सअप द्वारा दी जाएगी ।
इसके साथ साथ अधीक्षण अभियंता महोदय ने कहा कि अतिशीघ्र राजलोक कॉलोनी की सप्लाई शीघ्र ही शहरी क्षेत्र में करवाने के लिए प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी ।
ज्ञापन देने वालों में शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता,महामंत्री विक्की तनेजा, कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, ओम प्रकाश विरमानी,मुकेश सैनी, संजय वर्मा उपस्थित रहे ।