October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पालीटेक्निक कालेज गजा में मानक क्लब का गठन

Img 20240303 Wa0006

डी पी उनियाल गजा टिहरी गढ़वाल:  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पालीटेक्निक कालेज गजा में भारतीय मानक ब्यूरो क्लब का गठन संस्था के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र की अध्यक्षता में किया गया।

पालीटेक्निक कालेज गजा में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा एक स्टैंडर्ड प्रमोशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 20 छात्र सदस्यीय मानक क्लब का गठन किया गया।

कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो की कार्य प्रणाली समझने का अवसर मिला तथा छात्र छात्राओं ने यह भी जाना कि विभिन्न उत्पादों पर आई एस आई मार्क होना गुणवत्ता का प्रतीक है ।

कार्यक्रम के अंत में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में 2-2 सदस्यों की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें हर्ष कुमार व मनीष नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , विजेता टीम को 1000रुपये तथा द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को 750 रु. तीसरे स्थान पर रही टीम को 500 तथा सांत्वना पुरस्कार 250 रुपये नगद प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मानक क्लब के मेंटर मोहित कुमार, तथा संस्था स्टाफ सदस्य राजीव भट्ट,सुरेश सोराडी, अतोल रावत, श्रीमति रुषिल कटियार, अजीत सिंह , कु. ऋषिका आदि मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ने सभी को बधाई दी।

About The Author