हरिद्वार: बीती 15 अगस्त की रात को चोरों ने शहर के बीचों बीच सेनेटरी वेयर में हाथ साफ किया और लाखों रुपए की कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
चोरी का ये मामला हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के देवपुरा इलाके का है। देवपुरा में शर्मा ट्रेडर्स के नाम से सेनेटरी वेयर की दुकान है। शर्मा ट्रेडर्स के मालिक अशोक शर्मा ने बताया कि रोजाना की तरह 15 अगस्त को भी वे अपना शोरूम बंद करके घर चले गए थे, लेकिन अगले दिन 16 अगस्त को जब उन्होंने शोरूम खोला तो शोरूम का सामान गायब था।
चोर शोरूम से पिछले हिस्से से दुकानों में दाखिल हुए। दुकान की दीवार भी टूटी हुई थी। चोर करीब दो घंटे तक दुकान के अंदर रहे है। चोरों ने करीब तीन से चार लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया है।
हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मालिक ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।
सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में खंगाली जा रही है, जल्द ही मामले की खुलासा कर दिया जाएगा।


More Stories
अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस RDPAM–2025 गरिमामय वातावरण में संपन्न: गणितीय शोध और नवाचार पर वैश्विक मंथन
हरिद्वार- भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कांग्रेसी आये, पीड़ित के समर्थन में
हरिद्वार: मारपीट में घायल युवक ने लगायी आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार