हरिद्वार: हरिद्वार में अवैध धार्मिक अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक अवैध मजार हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा  इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर विरोध कर रहे लोगों को हटाया।

Police lathi-charged those who opposed the team that reached to remove the illegal shrine

 बताते चलें कि अवैध धार्मिक अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत हरिद्वार में प्रशासन ने बहादराबाद क्षेत्र में नहर पटरी के किनारे बनी एक अवैध मजार पर कार्रवाई की कार्रवाई करने के दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मजार हटाने का विरोध करने लगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

जब मौके पर मौजूद प्रशासन पुलिस के अधिकारियों ने विरोध करने वाले लोगों को काफी समझाया पर वह नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना पड़ा और अपनी कार्रवाई को पूरा किया।

वहीं एसडीएम पूर्ण सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमानुसार ही की जा रही है कुछ बेवजह प्रशासन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं ऐसे लोगों के विरूद्ध पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।