हरिद्वार: आग लगने से कई झोपड़ियों के जलकर राख हो जाने का मामला सामने आया है।

आग लगने से झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की आग जहां लगी वहां नजदीक ही पेट्रोल पंप था। दमकल की टीमों ने आग को फैलने से रोका।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की अलसुबह करीब 4 फायर स्टेशन रुड़की को थाना कलियर क्षेत्र के बेडपुर चौक के समीप स्थित शान ए पंजाबी तड़का एवं रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियो में भयंकर आग लगने की सूचना मिली।

आग इतनी भंयकर थी की आग की लपटे आसमान छू रही थीं। दमकल की टीमों ने तुरंत ही हाई प्रेशर वाहन से होज रील फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया। आग अधिक होने के कारण फायर यूनिट भगवानपुर से भी एक फायर टेंडर मौके पर बुलाना पड़ा।

दमकल की टीमों ने आग को कड़ी मेहनत से बुझाया तथा पास ही स्थित किसान पैट्रोल पंप की ओर बढ़ने से भी रोका।

यदि दमकल की टीमें तत्काल आग पर काबू न पाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पेट्रोल पंप स्वामी ने आग बुझाने पर राहत की सांस ली। आग से तीन-चार झोपड़ियां, कुर्सी, मेज आदि अन्य सामान जलकर राख हो गया।

About The Author