हरिद्वार: आग लगने से कई झोपड़ियों के जलकर राख हो जाने का मामला सामने आया है।
आग लगने से झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की आग जहां लगी वहां नजदीक ही पेट्रोल पंप था। दमकल की टीमों ने आग को फैलने से रोका।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की अलसुबह करीब 4 फायर स्टेशन रुड़की को थाना कलियर क्षेत्र के बेडपुर चौक के समीप स्थित शान ए पंजाबी तड़का एवं रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियो में भयंकर आग लगने की सूचना मिली।
आग इतनी भंयकर थी की आग की लपटे आसमान छू रही थीं। दमकल की टीमों ने तुरंत ही हाई प्रेशर वाहन से होज रील फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया। आग अधिक होने के कारण फायर यूनिट भगवानपुर से भी एक फायर टेंडर मौके पर बुलाना पड़ा।
दमकल की टीमों ने आग को कड़ी मेहनत से बुझाया तथा पास ही स्थित किसान पैट्रोल पंप की ओर बढ़ने से भी रोका।
यदि दमकल की टीमें तत्काल आग पर काबू न पाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पेट्रोल पंप स्वामी ने आग बुझाने पर राहत की सांस ली। आग से तीन-चार झोपड़ियां, कुर्सी, मेज आदि अन्य सामान जलकर राख हो गया।


More Stories
भजनलाल शर्मा सरकार का युवाओं का भविष्य संवारने वाला ऐतिहासिक कदम – अरविन्द सिसोदिया
शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 9वें दिन श्री राम और शबरी के मिलन, सुन्दरकाण्ड और अंगद-रावण सावंद की कथा का हुआ वर्णन
गजा: कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया शुभारंभ