नवल टाइम्स न्यूज़, 26 अप्रैल, 2024 : आज राजकीय महाविद्यालय, पोखड़ा, पौड़ी गढ़वाल के परिसर में हिमशिखर सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति पौड़ी के अध्यक्ष श्री दीपक डोभाल द्वारा हिमालय बचाओं अभियान एवं वनाग्नि विषयक कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० विद्या राय द्वारा की गयी।

इस कार्यकम मे श्री रमेश चंद्र रडवाल ने कार्यक्रम संयोजक के रूप में विद्यार्थियों को उक्त समिति एवं श्री दीपक डोभाल द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।

श्री दीपक डोभाल ने अपनी समिति के लक्ष्य के रूप में विद्यार्थियों को ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण पिघलते ग्लेशियरों, वृक्ष लगाओं एवं बचाओं जैसे विश्व स्तरीय प्रेरणादायक गीतों एवं विचारों से बच्चों को सुगमता से प्रेरित किया।

श्रीमती राजममता (असि०प्रो०) ने विद्यार्थियों को अपने रोजना के जीवन में पर्यावरण के अनुकूल परिवर्तन कर हिमालय एवं पर्यावरण बचाने के लिए अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय एवं प्रशसंनीय रहा।

इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक श्रीमती राज ममता, श्री रमेश चन्द्र रडवाल, डॉ० ऋषि कान्त प्रजापति, आशा आर्य एवं डॉ० देवानंद दुर्ग सभी गैर-शैक्षणिक कर्मचारी श्री कुलदीप सिंह, श्री पंकज सिंह बिष्ट, श्रीमती हेमलता देवी एवं श्री राहुल कुमार तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।