December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: एसएसपी ने भीम सिंह, गोपी गिरी, सूरज गिरी एवं दयानंद को किया सम्मानित

  • अदम्य उत्साह दिखाने पर एसएसपी ने किया सम्मानित

नवल टाइम्स न्यूज़,14 जून: एसएसपी हरिद्वार ने भीम सिंह, गोपी गिरी, सूरज गिरी एवं दयानंद को अदम्य उत्साह दिखाने पर सम्मानित किया।

बता दें कि बीती 11 जून को कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत हथियार बंद बदमाशों द्वारा घर में घुसकर लूट की सनसनीखेज घटना के दौरान महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्कूटी सवार राजीव नगर गोविंदपुरी हरिद्वार निवासी 03 युवकों भीम सिंह, गोपी गिरी व सूरज गिरी द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए घर में घुस कर बदमाशों के इरादों को नाकाम किया गया।

साथ ही जब बदमाश भागे तो दयानंद द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए ई रिक्शा से काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया गया।

चारों व्यक्तियों के अदम्य साहस को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा उपरोक्त चारों व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित हुए व्यक्तियों में

1– भीम सिंह पुत्र स्वर्गीय बबलू चौधरी पता राजीव नगर गोविंदपुरी हरिद्वार
2– गोपी गिरी पुत्र स्वर्गीय मदन गिरी पता उपरोक्त
3– सूरज गिरी पुत्र मदन गिरी पता उपरोक्त
4– दयानंद पुत्र स्वर्गीय श्री हरि सिंह पता कस्बा खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

About The Author