December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कांवड़िए की चलती बाइक में लगी आग, बाइक हुयी राख

हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में एक कांवड़िए की बाइक में आग लगने की घटना सामने आई है।

IMG_20230715_132527

यहां कांवड़ लेना आए एक कांवडि़या हादसा का शिकार हो गया। चलती हुई बाइक में अचानक आग लगने से बाइक जलकर राख हो गई। गनीमत रहीं की कांवडि़ए को कोई क्षति नहीं पहुंची।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह कनखल के शंकराचार्य चौक पर एक कांवडि़ए की मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। बाइक में आग लगते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आसपास का स्थान खाली करवाया और फायर कर्मियों को बुलाकर आग पर काबू पाया।

जब तक बाइक में लगी आग पर काबू पाया गया, बाइक जलकरर राख हो गई।

About The Author