December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: चंडी देवी पैदल मार्ग पर मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

Img 20231109 181129

हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित चंडीदेवी पैदल मार्ग के पास जंगल में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती का गला दबाकर हत्या किए जाने की संभावना जतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह चंडी देवी पैदल मार्ग से सटे जंगल में एक महिला का शव पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली।

सूचना मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल, सीओ सिअी जूही मनराल, एसओ नितेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है।

मृतका ने काले रंग का सूट पहना हुआ है और क्रीम रंग की स्वेटर पहनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

About The Author