हरिद्वार: जनपद हरिद्वार से एक नाबालिग छात्र को अपहरण और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। मामले में छात्र की दादी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव भंगेड़ी महावतपुर निवासी शिमला देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पोता सावन कुमार उम्र 16 वर्ष पढ़ाई कर रहा है।
शिमला देवी के रिश्तेदार उससे रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश के चलते उसके पोते का अपरहण करने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
शिमला देवी ने बताया कि पहले तो उसने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन रिश्तेदार उसे धमकियां देते रहे, जिसके चलते वह दहशत में आ गयी। महिला ने शनिवार को सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांचके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन