October 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पत्रकारों की स्थाई समिति का गठन, वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैय्यर समिति में मनोनीत

हरिद्वार: जनपद में पत्रकारों की स्थाई समिति का हुआ गठन। जिला अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बनी इस स्थाई समिति ने प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष गुलशन कुमार नैय्यर को समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है।

गुलशन कुमार नैय्यर हरिद्वार से प्रकाशित मुक्तीमोद के सम्पादक हैं इनके अतिरिक्त अमृत गंगा और साधना टीवी के संवाददाता राजकुमार, सियासत नामा के संपादक बाल किशन गोयल सिद्धांत टाइम्स के सुनील शर्मा और सेमन्या कण्व घाटी के संपादक अवनीश कुमार को भी इस समिति में मनोनीत किया गया है।

जिला सूचना अधिकारी पदेन सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पदेन सदस्य होंगे पत्रकारों कि प्रशासन और पुलिस से संबंधित समस्याओं के लिए इस समिति में विचार किया जाता है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया और महामंत्री मनोज रावत वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कपिल, संजीव शर्मा सहित अनेक पत्रकारों ने इस गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की है और आशा व्यक्त की है कि समिति में वरिष्ठ पत्रकार की उपस्थिति से पत्रकारों की समस्याओं का समाधान होगा समिति में चयनित पत्रकारों को शुभकामनाएं दी है।

IMG_20230915_124421

About The Author