Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: ज्वालापुर सेक्टर 2 के पास बाईक व स्कूटी की टक्कर में एक की मौत

हरिद्वार: हरिद्वार में सेक्टर 2 के पास ज्वालापुर रेलवे रोड, पर एक बाईक व स्कूटी की टक्कर हो गई।

हादसे में स्कूटी सवार 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार ज्वालापुर के भेल क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित नारायण दत्त तिवारी हॉस्टल के पास तेज गति से आती एक मोटरसाइकिल संख्या पीबी 10 बी जेड 9032) की एक स्कूटी (यूके 08 4731) से जबरदस्त भिडंत हो गई।

हादसे में स्कूटी सवार श्रीनाथ नगर, ज्वालापुर निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग जगत किशोर पुत्र राजबल्लव की मौत हो गई, जबकि उनके साथ पीछे बैठी उनकी धर्मपत्नी रेनू सिन्हा (65 वर्ष) को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हंे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं हादसे में मोटरसाईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसको इलाज के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है।

About The Author