हरिद्वार: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में रजवाड़ा फार्म हाउस के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि कार सवार दंपती समेत 10 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा रविवार की अलसुबह हुआ। कार में 6 लोग सवार थे, जो लक्सर के महारजपुर रायसी के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरी ख्वाजीपुर निवासी रतिराम, सावन कृष्णपाल, पीरू, प्रिंस, अमर सिंह, अर्पित, राजेंद्र और भूपेंद्र ट्रैक्टर ट्रॉली में सब्जियां लेकर रुड़की की रामपुर चुंगी स्थित मंडी जा रहे थे। जैसे ही वह हरिद्वार रोड पर रजवाड़ा फार्म हाउस के पास पहुंचे तो एक स्विफ्ट कार ने ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार सावन 12 वर्ष व कार में सवार दक्ष 8 माह की मौत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में मौजूद 10 लोग भी घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां दो लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार