Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: तीन महीने से लापता गुमशुदा बालक को AHTU हरिद्वार ने सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलवाया

  • बच्चे को पाकर परिजनों ने किया हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद

हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के दिशा-निर्देशन में AHTU हरिद्वार ने तीन महीने से लापता बालक को सकुशल खोजकर उसके परिजनों से मिलवाया गया।

आज दिनांक 23.09.2025 को बालक कार्तिक पुत्र शहंशाह उम्र 13 वर्ष निवासी मेरठ (उ0प्र0) (काल्पनिक नाम) को बरामद कर उसकी बुजुर्ग नानी इंद्रा पत्नी सुरेश एवं पिता शहंशाह को बुलाकर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार सुपुर्द किया गया।

बालक की नानी इंद्रा ने बताया कि कार्तिक बचपन से ही उनके पास रहकर पला-बढ़ा। लगभग तीन महीने पूर्व जब कार्तिक की माता उसे अपने साथ ले जाना चाहती थी तो नाराज होकर कार्तिक घर से निकल गया। देर रात तक घर न लौटने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी में सूचना दी किंतु कोई सुराग नहीं लग पाया।

नानी इंद्रा ने भावुक होकर बताया कि रिश्तेदारों के तानों और हर रोज की निराशा ने उन्हें तोड़ दिया था, लेकिन आज जब हरिद्वार पुलिस AHTU ने कार्तिक को सकुशल बरामद कर उन्हें सौंपा तो उनकी आंखों के आंसू खुशी में बदल गए और उनके माथे से कलंक मिट गया।

उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में AHTU हरिद्वार द्वारा नगर क्षेत्र से एक अन्य बालक कुणाल पुत्र जितेंद्र, उम्र 15 वर्ष, निवासी ग्राम हरदोई (उ0प्र0) को भी दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया गया। यह बालक दो दिन पूर्व रेल के माध्यम से हरिद्वार आ गया था।

बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार बालक को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण प्रदान किया गया। पुलिस टीम द्वारा बालक के परिजनों की तलाश व संपर्क की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

About The Author