संजीव शर्मा, हरिद्वार: पतित पावनी मां गंगा की असीम अनुकंपा से देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपना नौवां वार्षिक उत्सव 9 अप्रैल 2023 रविवार को बड़े धूमधाम से ऋषि कुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय सभागार ऋषि कुल में आयोजित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान और दीप प्रज्वलित कर किया गया पूर्व सैनिकों के परिवार के सदस्यों और बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। वीर नारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, वरिष्ठ पूर्व सैनिकों, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों और खेलकूद,पढ़ाई, कला, अन्य विभाग में उम्दा प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत किया गया।
समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सकलानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया मुख्य अतिथि के रुप में माननीय गणेश जोशी (पूर्व सैनिक) कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत दिलीप सिंह रावत( लैंसडौन) सिद्धबली मंदिर और स्वामी अच्युतानंद जी महाराज संस्थापक भूमानंद अस्पताल, पंडित महेश्वर प्रसाद चमोला (पूर्व सैनिक )शनि मंदिर जी का सानिध्य/आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
वाइफ ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसायटी के राष्ट्रीय संयोजक श्री वीर बहादुर जी द्वारा को आरोपी टू के बारे में जानकारी दी गई। मेजर करण सिंह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी द्वारा पूर्व सैनिकों से संबंधित जानकारी साझा की गई। समिति के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार चंदोलिया जी ने वार्षिक उत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यकारणी समिति के सदस्यों में विजय शंकर चौबे, योगेंद्र पुरोहित, अतुल कुमार ,विष्णु दत्त शर्मा, शंभू बैठा, बीएस शर्मा, शिव नंदन ,मनोज भट्ट, देवेंद्र थापा, गुलाब झा, दुर्गेश राय, ओम प्रकाश थापा, भगवान सिंह ,कोमल सिंह राठौड़, संजय थापा, नंदन सिंह कठैत ,पीसी भट्ट, जितेंद्र असवाल, अरविंद शुक्ला, दुर्ग बहादुर थापा, सतेश्वर बडोनी, , प्रवेंद्र कुमार, जितेंद्र लखेरा, सोम प्रकाश शर्मा, विनोद कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे ।