हरिद्वार: हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शिवालिक नगर निवासी ने अपनी पत्नी और ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पत्नी, ससुर और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राहुल चौधरी निवासी शिवालिक नगर ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी पिछले साल मई में मथुरा की रहने वाली शशि के साथ हुई थी, शादी के बाद से ही उसकी पत्नी का व्यवहार उसके परिवार वालों के साथ गलत रहता था, मेरे द्वारा उसे कई बार समझने का प्रयास किया गया लेकिन वह रोज झगड़ा करती थी।

22 अप्रैल को उसने कुछ युवकों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की और अगले दिन 23 अप्रैल को मेरे ससुर राज बहादुर अज्ञात युवकों के साथ मेरे घर आए और मुझे मारपीट कर मेरी पत्नी को अपने साथ लेकर चले गए, पत्नी अपने सोने के गहने भी साथ ले गई है और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भी गई है।

About The Author