• एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरे फरार बदमाश की तलाश जारी
  • घायल बदमाश के शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में लूट, पुलिस मुठभेड़ आदि के कई मामले हैं दर्ज

हरिद्वार: हरिद्वार में एक दिन पूर्व चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे, दो युवकों का पीछा कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी।

घटना हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है जहा हिल बाईपास पर मजार के पास आरोपियों की बाइक का पुलिस पीछा कर रही थी इस दौरान बाइक सवार आरोपी बाइक छोड़ राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों में घुस गए जहाँ आरोपियों द्वारा पुलिस बल पर तमंचे से फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को दाईं टांग में गोली लगी जबकि दूसरा आरोपी वही जंगल की ओर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी खोजने के लिए खोजने के लिए जंगल में कांबिंग की जा रही है। वही घायल आरोपी को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

घटना के विषय मे जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि कल देर शाम रानीपुर के पास इन दोनों बदमाशों द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पुलिस द्वारा इनकी तलाश की जा रही थी अचानक की बाइक की फिर से रानीपुर मोर के आसपास देखने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने इनका पीछा किया और दोनों ही बाईपास के पास मजार की ओर जंगल में भागने लगे जिसके बाद आरोपियों द्वारा फायरिंग की गई और पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और एक युवक को पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा युवक राजाजी के जंगलों में भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है ,

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी शाहजहांपुर के हैं और जिस युवक को गोली लगी है इसका नाम मोहित है बल्कि दूसरे पुलिस आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है इसी के साथ ही हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि शाहजहांपुर में भी युवक के खिलाफ 307 और मुठभेड़ जैसे कई मुकदमा पंजीकृत हैं।

बता दें कि कल सांय कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत पुराने रानीपुर मोड पर एक चैन स्नैचिगं की घटना होने पर तत्काल सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से चैक किया तो मोटर साईकिल न0 UP17-BC 5956 प्रकाश में आई जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे तब से लगातार जनपद पुलिस एवं सीआईयू टीम को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे।

तभी से विभिन्न मैन्युअल एवं इलेक्ट्रॉनिक संचार के माध्यमों से की जा रही चेकिंग के दौरान आज उक्त मो0सा0 के सैक्टर- 2 के पास दिखाई देने पर तीन थानों ज्वालापुर, रानीपुर, सिडकुल एवं सीआईयू हरिद्वार की पुलिस टीमों द्वारा उनका पीछा करने पर बदमाश भगत सिहं चौक होते हुये हिलबाई पास रोड की तरफ भागे जहां विभिन्न पुलिस टीमों से चौतरफा घिर जाने पर पुलिस टीम पर फायर किया जिसमें पुलिस की जबावी फायरिग में बदमाश मोहित अवस्थी के दाहिने पांव पर गोली लगी जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा जिसके दूसरे साथी पवन पांडे की तलाश में कॉम्बिंग जारी है।