हरिद्वार : हरिद्वार के व्यापारी से लॉरेंस विश्नोई के नाम पर फिर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र में एक हार्डवेयर व्यापारी से एक बार फिर लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच को विशेष टीम गठित की हैं।
जानकारी के मुताबिक विगत 9 मार्च को हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी को उनके पुत्र शिवेश महेश्वरी के मोबाइल नंबर पर रंगदारी मांगने व धमकी मिलने संबंधी कोतवाली नगर में मुकद्मा दर्ज कराया गया था, जिसकी पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है। जिसमें धमकी भेजे जाने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताकर रंगदारी मांगी थी।
इसके साथ ही एक बार फिर से शिवेश महेश्वरी के मोबाइल नम्बर पर इस बार दूसरे नंबर से धमकी व रंगदारी संबंधी टैक्स मैसेज भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस भेजे गए मैसेज व मोबाइल नम्बर की जांच कर रही है।
बता दें कि 09 मार्च को ही हरिपुर रायवाला क्षेत्र के दो हार्डवेयर व्यापारियों को भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई थी, जिस संबंध में दो मुकदमें थाना रायवाला में भी दर्ज हुए थे। उनको भी एक बार फिर से धमकी मिली है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने मामले के जल्द खुलासे के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया है।