कल दिनांक 03-06-2023 को राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट मे आदरणीय प्राचार्य प्रो० कामद कुमार जी के दिशा-निर्देशन में इतिहास, भूगोल व जन्तु विज्ञान के संयुक्त तत्वावधान मे सरकारी व निजी क्षेत्र मे रोजगार अवसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला/वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय प्राचार्य महोदय के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् डाँ० चंद्रा नबियाल, विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग द्वारा छात्रों को एक दिवसीय प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे मे जानकारी प्रदत्त की गयी।

छात्रों के साथ परिचर्चा मे इनके द्वारा समूह क, ख, ग व घ के पदों व केंद्रीय व राज्य स्तरीय पदों के बारे मे इनके द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदत्त की गयी।

डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा स्टडी टाइम मैनेजमेंट व हैल्थ इश्यू पर भी विस्तृत जानकारी प्रदत्त की गयी। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डाँ० संदीप कुमार द्वारा छात्रों को स्नातक स्तरीय परीक्षाओं व बी०एड० तथा डी०एल०एड० परीक्षाओं के बारे मे तथा शिक्षण क्षेत्र मे कैरियर बनाने संबंधी जानकारी प्रदत्त की गयी। अपने अध्यक्षीय संबोधन मे प्राचार्य प्रो० कामद कुमार जी द्वारा सरकारी व निजी क्षेत्र मे रोजगार के अवसर तथा टाइम मैनेजमेंट के बारे मे जानकारी प्रदत्त की गयी।

प्राचार्य महोदय द्वारा महाविद्यालय मे छात्रों के रोजगार संबंधी कार्यक्रमों की प्रंशसा की तथा समय-समय पर आयोजक मंडल को इस प्रकार के कार्यक्रमों को करवाने के दिशा-निर्देश प्रदत्त किये गये। कार्यक्रम का संचालन व तकनीकी सहयोग जन्तु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे वरिष्ठ प्राध्यापक डाँ० जगत सिंह कठायत, डाँ० राहुल तिवारी, डाँ० विकेश सिंह, डाँ० नक्षत्र पाठक, डाँ० के०एस०राणा, श्री ईश्वर सिंह गण्डी, श्री मनोज, श्रीमती अनीता, श्रीमती आशा, श्रीमती देवकी, श्री विकास व महाविद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।