January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बारिश ने किया जन जीवन प्रभावित, जहाँ कावड़ियों का एक ट्रक गंगा में बहा, वहीं विभिन्न कालोनियों में भरा पानी, देखे वीडियो

Img 20240731 200327

अभिनव कौशिक,हरिद्वार: बुधवार शाम अचानक हुई मूसलाधार बारिश के चलते कुंभ नगरी का जन् जीवन प्रभावित हुआ।

कई दिनों के बाद हरिद्वार में आज जमकर बारिश हुई। 2 घंटे में करीब 100 मिली मीटर से अधिक बारिश हो गई जिससे बाद जहां तहां जल भराव हो गया।

खड़खड़ी क्षेत्र में सूखी नदी है जिसमें अक्सर पानी नहीं आता लेकिन बारिश के मौसम में पहाड़ों का पानी आ जाता है ऐसे ही आज बारिश के बाद आए पानी के सैलाब में एक ट्रक बह गया और बहकर गंगा जी में चला गया।

गनीमत यह रही की ट्रक के अंदर कोई कावड़िया मौजूद नहीं था।सूचना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।

वहीं बारिश का प्रभाव पूरे हरिद्वार में ही देखने को मिला जहां चंद्राचार्य चौक ,भगत सिंह चौक पूरी तरह पानी से भर गए और जीवन अस्त व्यस्त रहा ।

वहीं विभिन्न कॉलोनीयों जैसे विष्णु गार्डन कॉलोनी ,ज्वालापुर के अंदर कॉलोनियों में पानी भरने से जीवन अस्त व्यस्त रहा।

About The Author