संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़,हरिद्वार:  बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-1बीएचईएल में कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गई है।

मुख्य अतिथि के रूप में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री संजय गुलाटी ने इस कौशल विकास केंद्र उद्घाटन किया । इस अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह भी आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।

समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री संजय गुलाटी ने कहा कि वर्तमान समय में संसाधनों को बढ़ाना आवश्यक है । शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए उन्होंने ईएमबी के प्रयासों की सराहना की और अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री नीरज दवे ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षण देकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के प्रयास किए जाएंगे ।

महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डा. सुरजीत दास ने कहा कि अभी भी कोरोना के प्रति सावधानी बरतना आवश्यक है । इससे पहले ईएमबी के सचिव श्री विनीत जैन ने बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की । समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों तथा कोरोना काल में बीएचईएल के मुख्य चिकित्सालय में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया ।

समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम के समापन पर ईएमबी के संयुक्त सचिव श्री हरेंद्र सिंह माहरा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी श्री बृजपाल, प्रधानाचार्य श्री सुनील त्यागी, श्री ओ. पी. सिंह, श्री के. पी. सिंह, श्री विजय कुमार, श्री काम राज सिंह, श्री वी. के. त्यागी, संध्या शर्मा, ईएमबी के सभी पदाधिकारी तथा स्टाफ के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे ।

About The Author