• अंको में सुधार के बाद 45 छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण हुए

हरिद्वार: भेल ई. एम.बी द्वारा संचालित विद्यालय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर वन रानीपुर हरिद्वार में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 का परीक्षा फल 12 मई 2023 को घोषित हुआ था।

जब बच्चों ने अपने अंकपत्र देखें तो पता चला कि छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक 20 अंकों के स्थान पर 10 अंकों में से दिए गए हैं।

जिससे बच्चों के काफी कम हो जाए बच्चों पर मानसिक प्रभाव पड़ा परंतु अब बोर्ड द्वारा संशोधित अंक तालिका घोषित कर दी गई है जिससे छात्र छात्राओं में अभिभावकों ने खुशी की लहर है।

आपको बता दें कि अंक कम आने के प्रकरण को लेकर सभी अभिभावक इस बात को लेकर विद्यालय पहुंचे थे तथा अपनी शिकायत विद्यालय व भेल प्रबंधिका को बताई।

तब भेल प्रबंध के द्वारा विषय को गंभीर मानते हुए 19 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था, यह कार्यवाही सीबीएसई बोर्ड के निर्देश पर की गई थी।

तब अभिभावक एक शिकायत पत्र लेकर विधायक रानीपुर आदेश चौहान जी के पास पहुंचे विधायक ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक जी से वार्ता की।

निशंक जी के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि रीता चमोली एवं विधानसभा संयोजक बृजेश कुमार शर्मा देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय सीबीएसई तथा परीक्षा नियंत्रक सीबीएसई कार्यालय दिल्ली श्री संयम भारद्वाज जी से मिले।

तब पूरे प्रकरण की जानकारी अधिकारी को दी तथा अधिकारी द्वारा इसके उत्तर में जो भी कहा गया उसकी जानकारी रीता चमोली व बृजेश शर्मा द्वारा डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी को दी गई।

इस कार्य में देरी होने के कारण सांसद डॉ निशंक ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता की तथा अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में यह कार्य अति शीघ्र पूरा करना चाहिए।

सांसद जी के इस निर्देश के अनुसार अति शीघ्र कार्यवाही करते हुए मुख्य कार्यालय सीबीएसई दिल्ली व क्षेत्रीय कार्यालय सीबीएसई देहरादून के द्वारा अंकों में सुधार कर दिया गया व रिजल्ट को घोषित कर दिया गया तथा निशंक जी के द्वारा अपने जन्मदिन पर बच्चों को यह उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

इसके बाद निवर्तमान महाप्रबंधक भेल एवं अध्यक्ष ई.एम.बी. श्री पी. के. श्रीवास्तव एवम विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता चौहान की उपस्थिति में छात्र छात्राओं का परिणाम परीक्षा प्रभारी संदीप गोयल के द्वारा घोषित किया गया।

अंको में सुधार के बाद 45 छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण हो गए तथा विद्यालय का परीक्षा परिणाम 91% हो गया। जिससे छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में उत्साह का माहौल रहा जिसके फलस्वरूप उन्होंने आपस में व शिक्षकों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी को जाहिर किया।

भेल प्रबंधिका व विद्यालय ने सभी अभिभावकों के धैर्य, प्रयास, व विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। अभिभावकों की ओर से श्री राजेंद्र कुमार सैनी जी व श्रीमती अर्चना वर्मा ने नम आंखों से भेल प्रबंधक अध्यक्ष व सचिव के सहयोग व उनकी ओर से किए गए प्रयास की सराहना की विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

आपको बता दें कि नवल टाइम्स न्यूज़ ने विशेष रूप से उठाया था यह मुद्दा कि थी खबर की पूरी कवरेज। 

अभिभावकों में दिनेश कुमार राजेश कुमार कृष्ण कुमार कृष्णा गोरी शर्मा चंदन मीनू अर्थ अर्चना कमलेश आदि उपस्थित रहे तथा छात्र-छात्राओं में मोहित, यश निखिल, गोरी शर्मा, गोरी राठौर, आयुष राठौर, जतिन वर्मा, मधु, स्वाति ,अनुभव, अनुष्का बावरा, अनुष्का बोकाडिया, ओवेश, सागर, रंजन, दीपांशी, नमन, मानसी, आशीष सिंह, नम्रता, तेजस्वी सैनी, वाणी कुरील, निखिल कुमार, वैभव कपूर, मोहम्मद अमन, अभिषेक पाल, भूमि मेहरोलिया, कृतिका, कुणाल, सुहानी गुप्ता, पारस नेगी ,आर्यन, श्रद्धा, आवेश, अंशु वर्मा, शिवम, मयूर, आदित्य, अंश गुप्ता, प्रिंस शर्मा आदि उपस्थित रहे।