January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार : बिजली पानी के संकट को लेकर महानगर कांग्रेस ने खड़खड़ी में बाईपास चौक पर किया धरना प्रदर्शन

हरिद्वार:  हरिद्वार में बिजली पानी के संकट को लेकर महानगर कांग्रेस ने खड़खड़ी में बाई पास चौक पर धरना प्रदर्शन किया ।

महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में कांग्रेस जन खड़खड़ी में एकत्र हुए और क्षेत्र में बिजली पानी के संकट को लेकर नारेबाजी की और फिर सरकार का पुतला फूंका ।

इस अवसर पर अमन गर्ग ने कहा की यात्रा सीजन चरम पर है और बार-बार बिजली का कट लगने से स्थानीय लोग और यात्री परेशान और हलकान हैं, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने अधिकारियों को चेताया कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो उनके दफ्तरों का घेराव किया जाएगा।

सुभाष कपिल ने कहा की विद्युत विभाग के अधिकारी जानते हैं की सीजन में लोड अधिक बढ़ जाता है तो उसकी पहले से व्यवस्था क्यों नहीं की जाती।

युवक कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल और ऋषभ वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं को एक रात खड़खड़ी में बिना इनवर्टर या जनरेटर वाले घर में बितानी चाहिए तब उन्हें पब्लिक की परेशानी का एहसास होगा।

कैलाश भट्ट और बलराम गिरी कड़क ने कहा की जब पावर कट लगता है अधिकारी अपना फोन बंद कर लेते हैं कोई सही से बताने वाला नहीं होता कि क्या स्थिति है, उन्होंने क्षेत्र में गहराती जल समस्या की ओर भी ध्यान दिलाया।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से वीरेंद्र श्रमिक,पार्षद हिमांशु गुप्ता ,सुनील सिंह, सोहित सेठी पुलकित, दीपक पहाड़ी नितिन यदुवंशी अजय गिरी,गणेश दत्त, नारायण , आदि सम्मिलित हुए।

About The Author