हरिद्वार:  वर्ष के जाते जाते चोरों ने बीएचईएल हरिद्वार के इंजीनियर मनोज कुमार के मकान नंबर 289 टाइप 3 सेक्टर 5B में घर का दरवाजा तोड़ कर बड़ी चोरी की।

चोरों ने घर में रखे सामान, जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार  भेल के टाउनशिप एरिया में सेक्टर 5 में बंद पड़े तीन मकान में चोरों ने घर के दरवाजों को तोड़कर चोरी का अंजाम दिया ।  तीनों मकान मालिक बाहर गए हुए थे।

मकान 281/3/5B राकेश राय ब्लॉक 3 में कार्यरत हैं। , 289/3/5B मनोज कुमार ब्लॉक 2 में कार्यरत है।  342/3/5B

में चोरी कल रात हुई जिसमें सभी जगह से बस केवल ज्वेलरी की चोरी की गई है लैपटॉप तक की चोरी  की गयी।

जिनमें से दो घरों के कर्मचारी परिवार सहित अभी वापस भी नहीं आए, जब उनको सूचना दी तो वह घर के लिए रवाना हो चुके हैं वे अभी रास्ते में है वही एक भेलकर्मी मनोज कुमार  ब्लॉक 2 में कार्यरत हैं  जिनका क्वार्टर संख्या 289/3/5B है, के घर का दरवाजा तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया।

वहीं मकान 149/2/4 में जंगलात वाले के घर भी कल रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

जहां एक और पुलिस तहकीकात में जुड़ गई है वही  नेशनल फ्रंट ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन ( निफ्टू )  ने भेल प्रबंधन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।

संगठन का कहना है कि पूर्व में भी इस प्रकार की चोरी की घटनाएं हुई है और तब भी भेड़ प्रबंधन को पत्र द्वारा और मौखिक रूप से भी उचित कदम उठाने के लिए कहा गया था लेकिन फिर भी प्रबंधन द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गयी जिससे कि यह बड़ी घटना घटित हुई है।