हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर सीढ़ी मार्ग पर आज भगदड़ होने से कई लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
घटना सुबह लगभग 9:30 बजे के करीब हुई। घायलों को प्रशासन द्वारा उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर आज हाइटेंशन तार गिरने से भगदड़ मच गई। भगदड़ में फिलहाल 10 लोगों के मरने की सूचना है। कई दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
घटना सुबह लगभग 9:30 बजे के करीब हुई घायलों को प्रशासन द्वारा उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया जा रहा है।भगदड़ में घायलों की संख्या लगभग तीन दर्जनों से अधिक बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
बता दें कि 23 तारीख को जलाभिषेक के बाद अभी भी हरिद्वार में लाखों की तादात में कांवड़िए और आम जनमानस पहुंचा हुआ है शनिवार और रविवार होने की वजह से भी हरिद्वार में काफी भीड़ थी।
जिस रास्ते पर यह हादसा हुआ है, वह बेहद संकरा रास्ता है। हालांकि मेले के मौके पर इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. लेकिन आज अत्यधिक भीड़ होने के बाद भी इस रास्ते से श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा था।


More Stories
हरिद्वार: अलग- अलग थानों की कार्यवाही में कुल 48 ढोंगी बाबा हिरासत में
हरिद्वार: पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राशन डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
टिहरी मे आयोजित एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल (SIV) चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग