Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानीपुर नगर के के तत्वाधान में हुआ संघ शाताब्दी वर्ष पर विजयदशमी उत्सव का आयोजन

हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानीपुर नगर के के तत्वाधान में श्री देव सुमन बस्ती में संघ शाताब्दी वर्ष पर विजयदशमी उत्सव आयोजित किया गया। शस्त्र पूजन एवं बौद्धिक के बाद स्वयंसेवकों ने पंथ संचलन किया। लोगों ने कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

मुख्य वक्ता श्री देवेश जी जिला प्रचार प्रमुख हरिद्वार ने कहा 100 वर्ष पूर्व डॉक्टर हेडगेवार जी ने संघ की स्थापना कर समाज को संगठित करने का कार्य प्रारंभ किया था। मुख्य वक्ता ने पंच परिवर्तन -कुटुंब प्रबोधन सामाजिक समरसता,नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण,स्वभाव को समाज परिवर्तन का आधार बताया।

पंथ संचलन श्री देव सुमन पार्क से प्रारंभ हुआ, और संचलन निर्धारित मार्ग—पीएससी पेट्रोल पंप, बीएसपी कार्यालय, अटल चौक, एस ब्लॉक मार्ग, नदी का नया पुल और श्रीराम मंदिर—से होता हुआ पुनः श्री देव सुमन पार्क पर आकर सम्पन्न हुआ।

यह आयोजन टिहरी विस्थापित बस्ती क्षेत्र में संघ के सामाजिक-सांस्कृतिक योगदान का प्रेरणादायी उदाहरण बनकर सामने आया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमान सुमित जी प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ ने की।

इस मौके पर श्रीमान वकील जी माननीय नगर संघचालक, संजीव नगर कार्यवाह, भूपेंद्र जी बस्ती प्रमुख,आर्यवीर जी ,मनमीत जी, कपिल जी, प्रभु नारायण जी, पंकज जी, उपेंद्र जी, रणवीर जी, अनिल जी, अरुण जी, श्री आशुतोष जी आदि उपस्थित रहे।

स्थानीय नागरिकों ने मार्ग के विभिन्न स्थानों पर स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उल्लासपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

सैकड़ों स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में घोष(बैंड बाजों) सहित सहभागी बने और अनुशासन, राष्ट्रभक्ति व सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने आर.एस.एस. के सांस्कृतिक मूल्यों और समाजहित के संकल्प की सराहना की।

About The Author