December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: लूट का विरोध करने पर व्यापारी को मारी गोली, हालत गंभीर

  • लूट का विरोध करने पर व्यापारी को मारी गोली

एनटीन्यूज़,हरिद्वारः सिडकुल थाना क्षेत्र में इंद्रलोक कॉलोनी के पास बुधवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने घर जा रहे दुकानदार को गोली मारकर उससे नकदी लूट ली और फरार हो गए।

लूट और गोलीबारी की ये घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी के पास हुई। घायल शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले के बॉर्डर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

बुधवार देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी के पास से कपड़ा व्यापारी रबत पाल अपने घर जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उनको लूटने का प्रयास किया।

रबत पाल ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और कैश लेकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की भी पहुंची। पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। जिले में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

About The Author