Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: स्कूटी में घुसकर बैठा था अजगर, बड़ी मुश्किल से निकाला, देखें वीडियो

शिवम अरोड़ा, नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार : हरिद्वार में  सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में अजगर के घुसने से हड़कंप मच गया लोगों ने बड़ी मुश्किल से अजगर को बाहर निकाला और जंगल की ओर छोड़ा।

यह घटना बीती रात्रि लगभग 10 बजे की है जिसे घटना स्थल से गुजर रहे शिवम ने पूरी घटना को कैमरे में  कैद कर लिया।

आजकल इन दिनों बरसात का मौसम है जिस कारण जंगल से सरीसृप जैसे सांप , अजगर वगैरह भी बाहर निकल कर आने लगे हैं तो हमें थोड़ी सी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है अगर हमारा वाहन खुले मैदान के किनारे या पहाड़ी एरिया के किनारे सड़क पर खड़ा है तो उसका उपयोग करने से पहले एक बार सुनिश्चित जरूर कर लें कि कोई कीड़ा ,कोई सांप ,अजगर तो आकर नहीं बैठ गया नहीं तो किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

About The Author