- प्रकृति से प्रेम ही भविष्य की सुरक्षा है – रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल
हरिद्वार, 22 जुलाई 2025 : रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल द्वारा आज मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को हरेला पर्व के शुभ अवसर पर हरिद्वार ग्रीन्स सोसाइटी, रोशनाबाद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन बिनोद कुमार राय ने की। इस अवसर पर लगभग 100 फलदार एवं फूलों के पौधे रोपे गए। क्लब सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्लब अध्यक्ष रोटेरियन विजय कुमार चुग, क्लब सचिव रोटेरियन जीतेंद्र नाथ, रोटेरियन मनबिंदु पाठक, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अनिल दीवान, रोटेरियन विकास कुमार, रोटेरियन पंकज सचदेवा, रोटेरियन राजकुमार सक्सेना, क्लब की प्रथम महिला अन्न. रेणु चुग, अन्न. कंचन एवं अन्न. श्वेता उपस्थित रहे।
क्लब ने इस पहल के माध्यम से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया।