Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: व्यापारी के बेटे ने पत्नी, पत्नी के दोस्त और सास के खिलाफ कराया मुकदमा

एनटीन्यूज़,हरिद्वार:  शहर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा के बेटे अंशुम मल्होत्रा ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर अपनी पत्नी, सास व पत्नी के दोस्त के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि शहर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा (मल्होत्रा शूज़ पैलेस) के सुपुत्र अंशुम मल्होत्रा ने तहरीर देकर बताया कि उनकी शादी 01 साल पहले मुस्कान वालिया पुत्री अरुण वालिया निवासी भेल से हुई थी।

फरवरी में उनकी पत्नी अपने मायके चली गई थी और अपने ब्वॉयफ्रेंड गौरव वर्मा निवासी ज्वालापुर के साथ रहने लगी थी। उसने कई बार अपनी पत्नी को लाने का प्रयास किया तो उसकी पत्नी और उसका दोस्त उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी मुस्कान वालिया, सास अनुराधा वालिया दोस्त गौरव वर्मा और प्रभात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

About The Author