November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

दीपावली पर केंद्र सरकार ने घटाये डीजल-पैट्रोल के दाम, ये मिली राहत

एनटीन्यूज़: काफी समय से ईंधन पैट्रोल,डीजल के दामो में लगातार इजाफा जारी है पर दिवाली से ठीक एक दिन पहले आम लोगों को थोड़ा राहत मिली है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ घटा दिए हैं। अब पेट्रोल 5 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत में 10 रुपए की कटौती हुई है।

दरअसल, दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क आज यानी गुरुवार से पैट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये कम किया जाएगा।

पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी दोगुनी होगी। आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए थोड़ा राहत की खबर है।

इस राहत के साथ ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है। बता दें कि भारत के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 105 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है और लगभग हर रोज लगातार महंगा हो रहा है।

About The Author