अभिनव कौशिक, एनटीन्यूज़, हरिद्वार: हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र से तीन किशोरियों के संदिग्ध स्थितियों में लापता होने की खबर से हड़कंप मचा है
जानकारी के अनुसार हरिद्वार भूपतवाला क्षेत्र से एक ही कॉलोनी हर्ष विहार में रहने वाले महेश कश्यप की 15 वर्षीय बेटी शीतल, मुन्ना लाल की 15 वर्षीय बेटी पलक, बाबूराम की 12 वर्षीय बेटी मोनी रविवार सुबह घर से बिजली का सामान लेने के लिए निकली थी लेकिन काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की.
वहीं जहां वह बिजली का सामान लेने गई थी उस दुकानदार ने किशोरियों के दुकान में आने से इंकार कर दिया.
बेटियों का कुछ पता ना चलने पर परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने बेटियों की तलाश के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा रेलवे स्टेशन बस अड्डे पर तलाशी शुरू कर दी है
फोटो व संपर्क सूत्र नंबर
महेश कश्यप 9536025144
बाबू राम 9045085694
अशोक रावत चौकी इंचार्ज 8192008146
विदित शर्मा 8218548811
जिस किसी व्यक्ति को सूचना मिले वह इन नंबर पर सम्पर्क की कृपा करें